कम्प्यूटर से होने वालें लाभ और हानि-

 कंप्‍यूटर  एक छोटी सी लेेकिन पावरफुल मशीन, कई लोगों के लिये यह किसी जादू से कम नहीं, जो कई सारे काम एक साथ बिना थके कर सकती है, इसके कई लाभ हैं लेकिन इससे होने वालेे नुकसान  को भी IGNORE नहीं किया जा सकता है| कम्प्यूटर से होने वाले  लाभ और हानि .................

कम्प्यूटर से होने वाले  लाभ-----

  1. आज हर जगह COMPUTER का उपयोग बडें पैमाने पर किया जा रहा है, इसका सबसे बडा कारण यह है कि मनुष्‍य के मुकाबले COMPUTER बहुत तेजी सेे काम करता है, यह बहुत बड़े कैलकुलेशन को कुछ सेकेण्‍ड में कर सकता हैै
  2. आज हर चीज कंप्‍यूटर पर उपलब्‍ध है, आप बहुत सारा डाटा कंप्‍यूूटर में स्‍टोर कर सकते हैं और उसे कभी भी उपयोग में ला सकते है|
  3. आप कभी-भी और कहीं भी अपने दोस्‍तों के सम्‍पर्क में वीडियो कॉल, ईमेल, सोशल नेटवर्किंग जैसे सुविधाओं केे माध्‍यम सेे जुडें रह सकते हैं।
  4. आप इंटरनेट पर कोई भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। 
  5.  आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल फोन से या कंंप्‍यूटर से किसी को भी रूपये ट्रांसफर कर सकते हैं।
  6.  हवाई जहाज तक कंप्‍यूटर द्वारा उडाये जा रहेे हैं वह भी बिना कोई गलती किये।
  7. शिक्षा और चिकित्‍सा के क्षेत्र में कंप्यूटर ने दुुनियाॅॅ को बदल दिया है आप घर बैठे-बैठे ही बेस्‍ट टीचर्स/संस्‍थाओं से शिक्षा प्राप्‍त कर सकते हैं और चिकित्‍सा की बात करें तो दुनियॉ के बेहतरीन डाक्‍टर्स से इंटरनेट पर परामर्श ले सकते हैं और अब तो मैडीकल स्‍टोर जाने की भी जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही दवाईयॉ भी आर्डर कर सकते हैं, चाहे वह आपके शहर में मिलती हों या नहीं। 

कंप्यूटर से होने वालें नुकसान----------------

  1. जहॉ एक और कंंप्‍यूूटर लोगों को स्‍मार्ट बना रहा है वहीं दूसरी और इसका गलत तरीके  से  प्रयोग इन्सान के लिए मुसीबत का कारन बनता जा रहा है
  2. कंप्‍यूटर का अधिक प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है
  3. कंंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर ज्‍यादा लगातार देखते रहने से सबसे ज्यादा नुकसान आंखों को होता है
  4. लोगों का मिलना जुलना बंद हो गया है, ज्‍यादा लोग किसी के घर जाकर मिलने से बेहतर उनसे सोशन नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक और व्‍हाट्सएप चैट करना ज्‍यादा पंंसद करते हैं, यहॉ तक कि एक घर में रह रहे
  5. बडी-बडी कंंपनियों और फैट्रियों में कई-2 मजदूरों का काम कंप्‍यूटर और रोबोट करने लगे हैं, जिससे बेरोजगारी भी बढी है
  6. इंटरनेट बैंकिग का उपयोग सावधानी से न करने पर आपके पर्सनल डाटा चोरी रखने का खतरा रहता है, जिससे कई यूजर्स को आर्थिक नुकसान उठाना पडता है 
  7. इंटरनेट के माध्‍यम से ठगी बहुत बडे पैमाने पर बढ गयी है

निष्कर्ष --------------------------------------------------------

अगर हम सही तरीके से इस तकनीक का प्रयोग करें, तो हमारे भविष्‍य को बहुत बदल सकती हैै, लेकिन इसका गलत प्रयोग हमारे वर्तमान को भी खराब कर सकता है, आप तो जानते ही हैं कि हम कम्प्यूटर कंट्रोल में नहीं यह हमारे कंट्रोल में है, इसका सही और सुरक्षित प्रयोग कीजिये.
THANKYOU------
                                                                                               
                                                                                                       THEDDT99

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Basic knowledge of computer in Hindi- कंप्यूटर की बेसिक जानकारी

Maha Laxmi Maa Diwali Aarti Puja: लक्ष्मी माता की आरती, ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

श्री हनुमान चालीसा HANUMAN CHALISA